किससे शादी करें 1 मूलांक वाले लोग

  • Thread starter Thread starter Bapun
  • Start date Start date
  • Replies Replies: Replies 0
  • Views Views: Views 2,158

Bapun

Staff member
Community Manager
Joined
3 Nov 2010
Messages
29,192
Solutions
17
Reaction score
41,828
अभी तक हमने आपको बताया था कि मूलांक के हिसाब से लोगों का स्वभाव जो आपको अपने साथी चुनने में मदद कर सकता है। आज हमारी अंकशास्त्री श्रीमती ज्योतिमा शर्मा, जो कि मुंबई की रहने वाली हैं, वो आपको बतायेगीं कि किस मूलांक वाले को किस मूलांक वाले से दोस्ती या शादी करनी चाहिए।

हम लगातार नौ दिन आपके साथ जुड़कर ये बताने की कोशिश करेगें कि किस नंबर वाले के लिए कौन सा नंबर शुभ हो सकता है। तो हर बार की तरह हम आज से शुरूआत करते हैं नंबर 1 से यानी मूलांक 1 से।

चूंकि हमने आपको बताया था कि नंबर 1 वाले बेहद तर्कशाली होते हैं। वो स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं लेकिन फिर भी केयरिंग और कोमल दिल वाले होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को मूलांक 8, मूलांक 7 और मूलांक 5 वाले से दोस्ती, प्रेम या शादी करनी चाहिए। मूलांक 1 वाले जल्दबाज होते हैं इसलिए इनको ऐसे जीवन साथी और दोस्त की जरूरत होती है जो इनका साथ समझदारी से दे और खुद धैर्यशाली हो।

क्योंकि जीवन की नैया तभी पार हो सकती है जब जीवन की रफ्तार संतुलित हो इसलिए मूलांक 1 वाले को धैर्यशाली और समझदार इंसान की जरूरत होती है। जो 8,7 में बहुत ज्यादा पाया जाता है। 5 नंबर वाले जीवनसाथी से अच्छे दोस्त साबित हो सकते हैं। वैसे तो कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बन कर आती है लेकिन उन जोड़ियों को चुनने में थोड़ा सा ध्यान रखा जाये तो जीवन ज्यादा सरल और खुशनुमा हो जाता है।
oneindia
 
Back
Top Bottom